केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार (5 सितंबर) को बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान रैपिड रेल कॉरिडोर को जल्द ही कैबिनेट से हरी झंडी मिलने वाली है. इससे हरियाणा के लोगों का सफर बेहद आसान हो जाएगा.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमने रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सर्विस जिसे क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) भी कहा जाता है, शुरू की है. इसमें दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर ये मेट्रो गुरुग्राम, धारुहेड़ा, बावल होते हुए नीमराना तक जाएगी. ये लाइन बहुत जल्द कैबिनेट से पास होकर शुरू होने वाली है."
हर 8 किलोमीटर बाद होगा स्टेशन
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस लाइन में हर आठ किलोमीटर के बाद स्टेशन होगा. ताकि लोग शुरू से आखिर तक एक से डेढ़ घंटे में पहुंच जाएं. इसके अलावा आरआरटीएस के एक और सेक्शन फरीदाबाद और जेवर तक जाएगा. ये भी इसी का हिस्सा है.
महज इतने मिनट में पूरा होगा सफर
बता दें कि दिल्ली-अलवर 164 किलोमीटर लंबा रैपिड रेल कॉरिडोर, जिसमें एलिवेटेड ट्रैक और सुरंगें होंगी, इसका काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. इस कॉरिडोर के पूरा होने पर, इन स्थानों के बीच यात्रा का समय घटकर 117 मिनट रह जाने की उम्मीद है.
मेट्रो विस्तार के लिए किया भूमि पूजन
वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार (5 सितंबर) को सीएम नायब सिंह सैनी ने मेट्रो विस्तार के लिए भूमि पूजन किया. सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुग्राम मेट्रो रेल विस्तार हेतु केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी एवं हरियाणा कैबिनेट में मेरे साथी राव नरबीर सिंह के साथ सेक्टर-44, गुरुग्राम में भूमि-पूजन किया." उन्होंने आगे लिखा, "लगभग 5,500 करोड़ रुपये की लागत से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक, द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर पर 27 स्टेशन बनेंगे."