हरियाणा के कैथल जिले के गांव रोहेड़ा के नरेंद्र सिंह कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. लांस नायक नरेंद्र सिंधु साल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे, जिनकी उम्र 28 साल थी. बेटे की शहादत की खबर सुनकर मां रोशनी देवी सदमे से बाहर नहीं आ रही हैं.
वहीं, पिता दलबीर सिंह भी बेटे की शहादत सुनकर सदमे में हैं, जिन्हें संभालने के लिए डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहीद नरेंद्र के परिवार में 1 भाई और 2 बहनें हैं, जिसमें नरेंद्र का छोटा भाई अमेरिका में काम करता है.
नरेंद्र की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल है
नरेंद्र का पार्थिव शरीर आज सेना के विमान से अंबाला लाया जाएगा, जिसके बाद शहीद नरेंद्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव रोहेड़ा में किया जाएगा. शहीद नरेंद्र के चाचा बलबीर और चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि उन्हें कल सेना के मुख्यालय से फोन आया था.
जिसमें बताया गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में उनके भतीजे नरेंद्र शहीद हो गए हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान उनके भाई ने आतंकवादियों को भी मार गिराया. नरेंद्र की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है.
भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
बता दें, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार (8 सितंबर) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. भारतीय सेना बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सेना ने भी करारा जवाब दिया.
इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया. हालांकि एनकाउंटर अभी भी चल रहा है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके ऑपरेशन की जानकारी दी.