Haryana Municipal Election Result 2025 News: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 10 नगर निगमों में से एक पर भी वह खाता नहीं खोल पाई. 9 नगर निगम बीजेपी और एक निर्दलीय ने जीता है. हरियाणा में 9 नगर निगमों में बीजेपी के मेयर होंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा होती रही, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस उस गुटबाजी पर नगर निगम चुनाव आने तक भी लगाम नहीं लगा पाई.
हरियाणा कांग्रेस संगठन का अभाव दिखा और मुख्य विषयों पर वह अंतर्कलह पर विराम लगाने में विफल नजर आई. यहां तक कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस के एक नेता अजय सिंह यादव ने भी कहा था कि हमने बैठक में जल्द से जल्द संगठन बनाने की बात कही है. बीजेपी ने तो पन्ना लेवल तक बना दिया है, लेकिन हमारे यहां तो न जिला और न प्रदेश स्तर की कमेटी है.
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में निराशा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हाई कमान द्वारा चीजों को सही करने के लिए प्रभावी कदम न उठाने पर पार्टी के नेताओं ने अपनी निराशा जाहिर की थी. यहां तक बीते पांच महीने में नेता प्रतिपक्ष का भी चयन नहीं हो पाया है. मेयर चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए छह बार विधायक रह चुके कांग्रेस के संपत सिंह ने कहा कि पार्टी अपना अहम समय गंवा रही है. जितना जल्दी हो एक मजबूत संगठन बनाए जाने की जरूरत है. यही वक्त है जब राज्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं में भरोसा बहाली के लिए संयुक्त रूप से प्रयास हों.
अपने सिंबल पर लड़ने पर भी नहीं मिली जीत
कांग्रेस के लिए यह नतीजा इसलिए भी शर्मनाक है कि इसने इस बार अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारा था. जबकि पारंपरिक रूप से यह राज्य के नगर निगम चुनाव में ऐसा नहीं करती थी. उसने इस उम्मीद से यह किया कि इससे उसके समर्थकों का आधार मजबूत होगा लेकिन जैसी उम्मीद की थी कि नतीजे वैसे नहीं रहे.