Gurugram Fire: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का काम जारी है. मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
गुरुग्राम के चर्चित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की सांस्कृतिक गैलरी में भीषण आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसियों के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोकप्रिय सांस्कृतिक स्थल पर धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है.
आग की वजह से किंगडम ऑफ ड्रीम्स का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया. मौके पर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. इसके अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान आग की चपेट में आ गया. बता दें कि गुरुग्राम स्थित गडम ऑफ ड्रीम्स लंबे समय से बंद पड़ी थी.
क्या है किंगडम ऑफ ड्रीम्स की खासियत?
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में देश में अपनी तरह का पहला लाइव इंटरटेनमेंट सेंटर है. साल 2010 से चालू यह केंद्र बहुत कम समय में मुंबई के बाद देश का दूसरा इंटरटेनमेंट सेंटर बन गया.
किंगडम ऑफ ड्रीम्स ओपेरा थिएटर अपने आप में एक अनूठा सांस्कृतिक केंद्र है. ओपेरा थिएटर में पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक एक ही जगह पर देखने को मिलती है. यहां भारत के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परंपराओं, खान-पान और पहनावे की झलक भी दिखाई देती है. पर्यटकों को भारतीय राज्यों का खाना भी यहां परोसा जाता है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, क्यों हुआ कांग्रेस का सफाया? जानें 10 बड़ी बातें