हरियाणा के करनाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एक आरोपी के तार चीन में बैठे आरोपी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. आरोपी भारत के लोगों से कमीशन देकर उनके बैंक खाते सहित पूरी डिटेल चीन भेजते थे, और चीन में बैठे मास्टरमाइंड उन खातों में फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर कर देते थे.

Continues below advertisement

इसके बाद बैंक में गए खाते के पैसों से वह लोग बिटकॉइन खरीदते थे और उसके बाद उस पैसे को खरीद कर मोटा पैसा कमा लेते थे. पकड़े गए आरोपी अपने जान-पहचान के लोगों को कमीशन देकर उनसे बैंक खाते ले लेते थे और उन खातों को चीन में बैठे मास्टरमाइंड के पास भेज देते थे.

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

चीन में बैठा मास्टरमाइंड भारत के लोगों के साथ फ्रॉड करके उनके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. इसके बाद असली खेल शुरू हो जाता था. बैंक खाते में आए पैसे को मास्टरमाइंड तुरंत ही बिटकॉइन आदि के माध्यम से खरीद लेता था, जैसे बिटकॉइन 9495 का होता है और उसे पैसे से वह लोग यानी कि बिटकॉइन बेचकर उसे लगभग 107 या 108 रुपये में खरीदते थे, जिससे उन्हें मुनाफा होता था.

Continues below advertisement

करनाल पुलिस ने ऐसे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करनाल में एक व्यक्ति लोगों से कमीशन लेकर उनके बैंक अकाउंट ले रहा है और उन्हें विदेश में भेजा जाएगा, जिसमें फ्रॉड का पैसा आएगा.

आरोपी के पास से करनाल के ही 15 से 20 खाते मिले.

पुलिस ने सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसने एक व्यक्ति का नाम बताया, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भी करनाल के ही 15 से 20 खाते मिले

इसके बाद पुलिस ने जांच बढ़ाते हुए करीब चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया.