Om Prakash Chautala Latest News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. आज उनका अंतिम होगा. आज अपराह्न 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हरियाणा और पंजाब के कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की संभावना है. सिरसा में उनके पैतृक गांव चौटाला में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
2 बजे तक दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा लाया गया. शनिवार सुबह 8 बजे बजे से दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा जाएगा. ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे और INLD नेता आदित्य चौटाला ने कहा, "उनका पार्थिव शरीर फार्महाउस पर लाया गया है. शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा."
3 दिन का राजकीय शोक
हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन पर राज्य भर में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 20 से 22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की रहेगी छुट्टी. इस दौरान प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाए जाएंगे. 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
देवीलाल के सियासी विरासत को बढ़ाया आगे
अपने पिता चौधरी देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला 1989 में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल लगभग 6 महीने का रहा. 2 दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक मुख्यमंत्री रहने के बाद उन्होंने 1991 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा. लोकसभा चुनाव में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. हरियाणा विधानसभा चुनाव 1999 में जीत हासिल कर बीजेपी की मदद से ओम प्रकाश चौटाला ने एक बार फिर सीएम बने. वह 1999 से 2005 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने अपने पिता की विरासत संभाली और अपने कार्यकाल के दौरान 36 विरादरी के लोगों की लोकलाज को बनाए रखने पर सबसे ज्यादा जोर दिया.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अस्पताल जाने को तैयार नहीं, जारी रखेंगे आमरण अनशन