Congress on Charanjit Singh Channi Statement: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के भीतर ही मतभेद उभर आए हैं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब पुरानी बातों को पीछे छोड़ देना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी का रुख इस मुद्दे पर बिल्कुल साफ है– पहलगाम आतंकी हमले मामले में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है.

CWC में हुआ फैसला, राहुल-खड़गे के नेतृत्व में लिया गया निर्णयउदयभान ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया था और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में यह तय किया गया कि कांग्रेस इस कठिन समय में सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ी है. उन्होंने कहा, "हमारी अपेक्षा है कि सरकार इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों को सामने लाए और ऐसी कार्रवाई करे जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं."

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने खुद यह माना है कि पहलगाम हमले में कहीं न कहीं चूक हुई है. ऐसे में सिर्फ यह मान लेना काफी नहीं है, बल्कि इस चूक की वजह और जिम्मेदारी तय करना भी जरूरी है. उदयभान ने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है.

बीजेपी ने चन्नी के बयान को बताया पाकिस्तान परस्तीवहीं दूसरी ओर, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने चन्नी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान परस्ती की भाषा बोलती है और देश के मान-सम्मान के खिलाफ बयानबाज़ी करती है. सारंग ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान सेना और सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाले होते हैं और यह देश की एकता और अखंडता पर चोट है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी कि सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी चन्नी के बयान से असहमति जताई है. उन्होंने कहा, "यह समय राष्ट्रीय एकता दिखाने का है, न कि पुरानी बातें उछालने का. कभी-कभी अनजाने में कुछ बयान आ जाते हैं, लेकिन कांग्रेस का आधिकारिक रुख सरकार के साथ खड़े होने और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का है."