Haryana Congress Candidate List News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकों और सब कमिटी की एक बैठक के बाद भी कांग्रेस हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं कर पाई है. नामांकन गुरुवार से शुरू हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार की शाम कांग्रेस सीईसी की एक और बैठक है. सवाल है कि क्या आज भी कांग्रेस टिकटों की लिस्ट जारी कर पाएगी या नहीं?

Continues below advertisement

कांग्रेस ने अबतक क्यों जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची?

  • उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होने की सबसे बड़ी वजह है भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला कैंप में असहमति.
  • प्रभारी दीपक बाबरिया ने सीईसी की दो बैठकों के बाद 66 सीटों पर उम्मीदवार तय होने का ऐलान किया, जबकि सूत्रों के मुताबिक मुहर 51 सीटों पर ही लगी थी.
  • संभावित गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और वाम दलों के लिए छोड़ी जाने वाली करीब 8 सीटों को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है.
  • कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक देरी की वजह यह है कि पार्टी चाहती है कि पहली सूची बड़ी हो, जिसमें 60–70 उम्मीदवारों के नाम हों.
  • वहीं असली बात ये है कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद नाराजगी और बगावत को सीमित करने के लिए कांग्रेस देरी कर रही है.

उम्मीदवारों के नाम के ऐलान पर क्या बोले चौधरी बीरेंद्र सिंह?

Continues below advertisement

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देगी. जहां तक बात है कि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट क्यों नहीं जारी की. मैं कहना चाहता हूं कि 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों पर लगभग बातचीत पूरी हो चुकी है. बाकी सीटों पर बैठक होनी है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट जारी करेंगे.