Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार (21 जनवरी) को भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को वोट देने का मन बना लिया है और दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बीजेपी दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री सैनी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए दृढ़ हैं. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी झूठे वादों के साथ उन्हें गुमराह कर रही है.
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशानादिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस से आगे निकलने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान इसने केवल अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया.
'सिर्फ बीजेपी गरीबों की शुभचिंतक'सीएम सैनी ने आगे कहा, "दिल्ली के लोगों को अब एहसास हो गया है कि सिर्फ बीजेपी ही गरीबों की सच्ची शुभचिंतक है. प्रधानमंत्री गरीबों के सच्चे शुभचिंतक हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि हर झुग्गी को स्थायी आवास में बदल दिया जाना चाहिए."
'बीजेपी सरकार महिलाओं को बना रही सशक्त'उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र और हरियाणा दोनों सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनें.
ये भी पढ़ें
हरियाणा: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च का समर्थन करेंगी सभी खाप, बड़े आंदोलन की चेतावनी