हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पल्ला गांव में यमुना नदी का पानी पीया. यमुना के जल को लेकर विवाद के बीच सीएम सैनी का वीडियो सामने आया है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी पर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने हरियाणा की सरकार पर आरोप लगाया है. मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच चुका है.
अरविंद केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम सैनी
इस बीच सीएम सैनी दिल्ली में यमुना का पानी पीते दिखे. इसके बाद उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जिस प्रकार का लोगों में भय पैदा करने का डराने वाला बयान अपनी राजनीती स्वार्थ के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं आज पवित्र यमुना माता के चरणों में आया हूं. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने ज़हर मिला कर भेजा है, मास जेनोसाइड की बात की है. कल अधिकारीयों ने सैंपल लिया है, मैंने खुद पानी का आचमन किया है कोई ज़हर नहीं है. वो खुद बचना चाह रहा है. ऐसा बयान देकर उन्होंने हरियाणा के लोगों को अपमानित करने का काम किया है."
दिल्ली-हरियाणा के लोगों से माफी मांगें केजरीवाल- सीएम सैनी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "पानी बिल्कुल स्वच्छ है. लेकिन जब ये पानी हमें दिल्ली में मिलता है तो ये भयानक है. अरविंद केजरीवाल ने 10 सालों में कोई ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया. उन्होंने बोला था कि मैं यमुना को साफ़ करूंगा और आज ऐसा बयान दे रहें हैं. दिल्ली के लोग हमारे भाई हैं, मेरे रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं. ऐसा बयान देकर द्वेष पैदा मत करिये. आपको दिल्ली और हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. कभी पराली और कभी पानी को लेकर बस आरोप लगाते हैं. 10 साल में क्या किया है लोगों के लिए? आप लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं."