Haryana Chunav Results 2024 Live: हरियाणा में तीनों निर्दलीय विधायकों ने BJP को दिया समर्थन
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. नायब सिंह सैनी जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच नायब सैनी चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हो गए हैं.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 09 Oct 2024 03:57 PM
बैकग्राउंड
Haryana Assembly Election Result 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी इस बार 48 सीटों पर जीत दर्जकर बहुमत की सरकार बनाने वाली है. विधानसभा...More
Haryana Assembly Election Result 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी इस बार 48 सीटों पर जीत दर्जकर बहुमत की सरकार बनाने वाली है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की लहर की चर्चा रही, लेकिन जब रिजल्ट आया तो पार्टी 37 सीटों पर सिमट गई. जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को तो प्रदेश में खाता भी नहीं खुला. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं तीन निर्दलीय भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. बीजेपी की जीत के बाद अब नायाब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में ही मनोहर लाल खट्टर को हटाकर उनकी जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. बीजेपी ने नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है. ऐसे में सैनी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन अभी इसकी बारे में कोई अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है.वहीं पूर्व मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री पद को लेकर कई बार दावेदारी जता चुके हैं. अंबाला सीट से जीत के बाद भी उनकी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाएगी तो मैं इससे इनकार नहीं करूंगा.इस बार नायब सिंह सैनी सरकार में किन-किन विधायकों को मंत्री पद मिल मिल पाएगा. इसपर भी अब सबकी नजरें बनी हुई हैं. दरअसल, इस चुनाव में सरकार के कई मंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने 11 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जो सरकार में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनमें से नौ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. इसमें स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्यमंत्री महिपाल ढांडा के नाम भी शामिल हैं. इससे पहले 2019 में 8 मंत्री चुनाव हारे थे. ऐसे में इस बार बीजेपी सोच समझकर ही विधायकों को मंत्री बनाएगी.बता दें कि हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर आज दोपहर 12 बजे हरियाणा को लेकर बैठक होने वाली है. इसमें सरकार की आगे की रणनीति की चर्चा की जाएगी.यह भी पढ़ें: कांग्रेस: सीटें और वोट शेयर बढ़ा, 2019-2024 में भी ताकत बढ़ी, फिर भी बढ़ गया सत्ता में वापसी का इंतजार
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Haryana Chunav Results 2024 Live: सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन
हरियाणा की गन्नौर सीट से विधायक देवेंद्र कादियान, हिसार से सावित्री जिन्दल और बहादुरगढ़ से राजेश जून, इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है.