हरियाणा में चारों ओर बारिश की आफत से बाढ़ जैसे हालातों पर बीजेपी नेता खुशी जता रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बाढ़ जैसे हालातों पर अजब-गजब बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि चारों तरफ इकट्ठा हो रही बारिश के पानी से ग्राउंड लेवल का वाटर बढ़ रहा है और यह खुशी की बात है, क्योंकि 36 साल के बाद बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है. हालांकि, उन्होंने खराब हो रही फसल पर चिंता भी जताई और बारिश में गिर रहे मकान पर दुख भी जताया.
पंजाब में बाढ़ को लेकर सरकारी सहायता पर दी प्रतिक्रिया
साथ ही, मोहन लाल बड़ौली ने पंजाब में बाढ़ को लेकर सरकारी सहायता पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश सरकार आवेदन करें, तो केंद्र सहायता के लिए तैयार है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भारत-चीन के सुधर रहे संबंध को फायदे का सौदा बताया है.
मोहन लाल बड़ौली प्रदेश कार्यालय में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. मोहन लाल बड़ौली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे.
बीजेपी सितंबर व अक्टूबर में स्वतंत्रता सेनानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य महापुरुषों के जन्मदिवस कार्यक्रमों को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं, जिसकी तैयारियों के लिए ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है.
कब चुना जा सकता बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष?
दूसरी ओर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक नहीं चुने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है. मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद ही बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है. उन्होंने पंजाब में बाढ़ के दौरान केंद्र की सहायता पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले दिनों बंगाल को केंद्र से बिना मांगे सहायता दी गई थी, लेकिन बंगाल ने वापस कर दी थी.
उन्होंने कहा पंजाब केंद्र की सहायता के लिए आवेदन करे, तब जाकर केंद्र सहायता देगा. उन्होंने अमेरिका से 50% टैरिफ लगाने पर प्रतिक्रिया दी और भारत-चीन के बीच संबंध सुधारने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे भविष्य में फायदा ही होगा, नुकसान नहीं.