Gurugram Murder Case: साइबर सिटी के सेक्टर 83 की झाड़ियों में मिले महिला के शव की पहचान करने के साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने कुछ ही घंटों में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की है. मृतका गुरुग्राम के एक क्लब में कार्यरत थी और दो बच्चों की मां थी. मृतका की पहचान रुपाली के रूप में हुई है. उसके पति की मृत्यु हो चुकी है, जिसके पश्चात वह अपने दोनों बच्चों के साथ गुरुग्राम के गांव चक्करपुर में किराए पर रहती थी और गुरुग्राम के एक क्लब में कार्य कर रही थी, जहां उसकी दोस्ती अभिषेक मिश्रा उर्फ प्रिंस मिश्रा से हुई. धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.

दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. अब रुपाली, अभिषेक पर शादी का दबाव डाल रही थी. इस पर अभिषेक रुपाली को थाना खेड़कीदौला क्षेत्र में लेकर पहुंचा, जहां उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया. 

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार की मानें तो पुलिस को सेक्टर-83 में एक व्यक्ति ने झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना दी थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया था और मृतका की कोई पहचान नहीं हुई थी. बाद में मृतका के भाई ने उसकी पहचान रूपाली के रूप में की थी. जिसके बाद मामले में कड़ियां जोड़ते हुए अपराध शाखा मानेसर ने अभिषेक को काबू कर लिया. 

वहीं पुलिस तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम मृतका के प्रेमी अभिषेक तक पहुंची. पुलिस ने जब अभिषेक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि रूपाली के उसके साथ अवैध संबंध थे. मृतका शादी करने का दबाव बना रही थी जिसके चलते वह उसको लेकर थाना खेड़की दौला क्षेत्र में आया था तथा पत्थर से मार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को फेंक कर फरार हो गया था.  पुलिस ने अभिषेक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: Watch: पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल के घर पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, पिता को रोता देख नहीं रोक पाए आंसू