गुरुग्राम में एक मॉडल के साथ खुलेआम अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित व्यस्ततम राजीव चौक पर यह शर्मनाक घटना उस वक्त हुई, जब युवती बस से जयपुर से लौटकर कैब का इंतजार कर रही थी. युवक की हरकतों से परेशान होकर मॉडल ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.

Continues below advertisement

गंदा इशारा देख पहले किया नजरअंदाज

मॉडल ने बताया कि वह 3 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे गुरुग्राम के राजीव चौक पर उतरी थी और घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक युवक वहां लगातार उसके आसपास घूम रहा था और उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा. युवती ने पहले तो उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक ने हद पार कर दी तो उसने अपने फोन से उसका वीडियो बना लिया.

युवक ने मास्क पहन रखा था और बैग को कंधे पर टांगे हुए था. वह पैंट की जिप खोलकर सामने ही गंदी हरकत करने लगा. मॉडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पुलिस से शिकायत करने की जानकारी भी दी.

Continues below advertisement

कैब ड्राइवर से भी नहीं मिला साथ

मॉडल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उस समय वह काफी घबरा गई थी. उसने कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. डर के कारण युवती ने दूसरी कैब बुक की और किसी तरह घर पहुंची. इसके बाद उसने वीडियो को गुरुग्राम पुलिस और महिला सुरक्षा विभागों के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया.

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मॉडल ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर भी कॉल किया, लेकिन कॉल कनेक्ट ही नहीं हुआ. उसने कहा कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं और जब पुलिस और हेल्पलाइन से भी मदद नहीं मिलती, तो डर और बढ़ जाता है.

पुलिस ने नहीं ली ऑनलाइन शिकायत

मॉडल ने यह भी बताया कि जब उसने पुलिस से संपर्क किया तो उसे कहा गया कि वह थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाए. इस पर उसने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी तकनीक होने के बावजूद क्या आज भी हमें किसी भी शिकायत के लिए थाने जाना ही पड़ेगा? क्या ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं हो सकती?

पुलिस ने कहा जल्द होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले पर जब पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

मॉडल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उसने वीडियो न बनाया होता तो शायद इस घटना की कोई सुनवाई भी नहीं होती. सोशल मीडिया पर उसकी आवाज उठाने के बाद भी जिस तरह की चुप्पी प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने दिखाई, वह डराने वाली है.