Gurugram Fire News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में शनिवार (12 अप्रैल) को दोपहर अचानक आग लग गई. जिन गाड़ियों में आग लगी, ये सभी आरटीओ (RTO) द्वारा जब्त की गई थीं. आरटीओ की ओर से जब्त की गई गाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना में करीब 15 गाड़ियां जलकर राख हो गई जबकि दमकल विभाग की टीम ने 10 गाड़ियों को सुरक्षित बचा लिया. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह ऑफ रोड गाड़ियां हैं. समय सीमा खत्म होने के बाद आरटीओ विभाग द्वारा इन गाड़ियों को जब्त कर मालखाने में रखा गया था. गुरुग्राम के लघु सचिवालय की पार्किंग में इन सभी गाड़ियों को खड़ा किया गया था. शनिवार को दोपहर तीन बजे अचानक इन गाड़ियों से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी.

काफी मशक्कत के बाद गाड़ियों में लगी आग पर काबू

गाड़ियों में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद भीम नगर से एक और सेक्टर-29 से दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लग गया. प्राथमिक तौर पर उन गाड़ियों को बचाया गया जो आग के नजदीक थी और उन्हें बचाया जा सकता था.

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है. इस बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर आग कैसे लगी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू किया जा चुका है.