Gurugram NCC Camp News: गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में समर कैंप के दौरान एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान एनसीसी के छात्र-छात्राओं को कर्नल एसके कौशिक दे संबोधित किया. कर्नल एसके कौशिक ने एनसीसी के छात्र-छात्राओं को पिछले दिनों देश के हालातों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के पिछले दिनों हालत देखने को मिले उस हिसाब से हर व्यक्ति को सिविल डिफेंस ट्रेनिंग लेनी चाहिए.
'सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग जरूरी होती'
कर्नल एसके कौशिक ने कहा कि एनसीसी के छात्र-छात्राओं को चार-पांच साल में फुल सिविल डिफेंस ट्रेनिंग मिल जाती है, जैसा की फौज में भर्ती होने पर जवान को ट्रेनिंग दी जाती है ऐसा ही एनसीसी के छात्र-छात्राओं को भी शुरुआती तौर पर ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग जरूरी होती है ताकि देश में कभी भी इमरजेंसी हो तो हर व्यक्ति देश सेवा के लिए तैयार रहे.
एनसीसी कैंप में 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया
एनसीसी कैंप के बारे में बताते हुए डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा ऐरी ने बताया कि सबसे पहले छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की जरूरत होती है. उसके बाद ट्रेनिंग की जाती है. इसके साथ-साथ प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले वर्ष एनसीसी कैंप में 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था और इस वर्ष भी 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. कुल मिलाकर 20 छात्राएं और 30 छात्रों ने एनसीसी कैंप में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों को डिसिप्लिन मिलता है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल से ही एनसीसी कैंप की शुरुआत स्कूल में हुई है. इस वर्ष दूसरा साल है जब एनसीसी के छात्र भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कर्नल एस के कौशिक ने एनसीसी के छात्रों को प्रेरणा दी. इस दौरान कर्नल में छात्रों को सीमा पर हुए युद्ध के बारे में भी जानकारी दी.
कर्नल एसके कौशिक ने अपने जीवन के बारे में शेयर की जानकारी
डीएवी स्कूल में आयोजित एनसीसी कैंप में दो बैच को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कर्नल एसके कौशिक ने अपने जीवन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन एक सोल्जर की तरह डटकर रहना है और अपने जीवन के लक्ष्य को पार करना है. उन्होंने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग से ही एक सोल्जर की शुरुआत हो जाती है क्योंकि जो मिलिट्री में ट्रेनिंग होती है वही एनसीसी के क्रेडिट की ट्रेनिंग होती है.
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बस अपने लक्ष्य पर डटे रहे घबराएं नहीं. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा ऐरी ने एनसीसी के छात्रों को आगे बढ़ाने की मंगल कामनाएं की और छात्रों को देश रक्षा के लिए प्रेरित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तो दूसरा वर्ष ही है एनसीसी के बच्चे देश की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं लेकिन अब हर वर्ष डीएवी स्कूल से एनसीसी के बच्चे देश रक्षा के लिए तैयार होते रहेंगे.