Gurugram Road Accident News: गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव में रविवार (29 जून) को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो पहले गली में खड़ी एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकली.
उसके बाद वहां खड़े दो युवकों पर भी गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें से एक युवक किसी तरह से बच निकलालेकिन दूसरा युवक को उसकी चपेट में आ गया. कार ने युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटा. घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया. गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच
इसमें अभी पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है और सोमवार (30 जून) तक मामला दर्ज होने की संभावना है.
24 जून को स्कोडा कार ने LLB छात्र की ली जान
गुरुग्राम में 24 जून को तेज रफ्तार स्कोडा कार ने एक एलएलबी छात्र को टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी जान चली गई थी. छात्र का नाम हर्ष था. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हर्ष अपने दोस्त के साथ एनएच-48 पर एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. वह ढाबे के सामने खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोडा कार ने उसे कुचल दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बाद में इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने मोहित नाम के आरोपी युवक को पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सेक्टर-14 में पीजी में रहता है और वह एक कंपनी में सिविल इंजीनियर है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना की रात में वह ऑफिस से लौट रहा था, इस दौरान कार चलाते वक्त उसे झपकी आई और उसकी कार युवक से टकरा गई.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, 24 जून को अलसुबह सेक्टर-37 थाना पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक की सड़क हादसे में लगी चोंटों की वजह से जान चली गई. सूचना पाकर पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक युवक की पहचान ओमनगर निवासी हर्ष के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से स्कोडा कार भी बरामद कर लिया.