गुरुग्राम के पॉश इलाके में सैर पर निकली एक महिला पर हस्की ने हमला कर दिया. रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स में महिला का सुबह टहलना उस वक्त एक बुरे सपने में बदल गया जब पालतू कुत्ते ने उस पर हमला करते हुए उसके हाथ को जख्मी कर दिया. सोशल मीडिया पर महिला पर कुत्ते के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि महिला टहल रही है और अचानक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. महिला ने खुद को कुत्ते से छुड़ाने के लिए काफी कोशिश की. चौंकाने वाली बात ये है कि कुत्ते के साथ उसकी मालकिन भी थी. कुत्ते का पट्टा मालकिन के हाथ में ही था. इसी दौरान दूसरी साइड से एक महिला टहलते हुए आ रही थी और अचानक ये हस्की उनके ऊपर झपट पड़ा.
गोल्फ कोर्स रोड इलाके में कुत्ते ने महिला पर किया हमला
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम की यह घटना रविवार (27 जुलाई) शाम गोल्फ कोर्स रोड इलाके में एक आवासीय परिसर में हुई. वीडियो में एक महिला अपने साथियों के साथ फुटपाथ पर टहलती हुई दिखाई दे रही हैं. उसी फुटपाथ पर एक अन्य महिला एक पालतू हस्की को टहलाती हुई दिखाई दे रही है. टहल रही महिला अपने साथियों के साथ बातचीत में व्यस्त है, इसी दौरान हस्की ने उस पर अचानक हमला किया और वो जमीन पर गिर पड़ती है.
- देश भर में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर अक्सर चर्चा होती है.
- देश में रेबीज के मामलों और उससे मौतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
- इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली के एक पार्क में कुत्ते के झुंड ने सैर के दौरान 55 साल के व्यक्ति पर हमला कर दिया था.
- दिल्ली के एक पार्क में कुत्ते के झुंड के हमले में बुरी तरह जख्मी शख्स की मौत हो गई थी.
जानवरों को लेकर कड़े नियमों की मांग
दिल्ली-एनसीआर के कई रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स में पालतू जानवरों द्वारा अन्य लोगों पर हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके कारण लोगों ने परिसर में पालतू जानवरों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कड़े नियमों की मांग की है. आवारा कुत्तों के हमलों में बढ़ोत्तरी की खबरों ने इस समस्या की ओर सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया है. इस समस्या से निपटने के लिए कांग्रेस ने सरकार से नेशनल टास्क फोर्स बनाने की मांग की है.