सोनीपत के खरखौदा बाइपास पर थाना कला चौक के पास स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को गोलियों से भून दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वारदात के बाद भागते समय हमलावरों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद तीन-चार हमलावर एक युवक की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर फरार गए. इस मामले में पिता-पुत्र की मौत पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Continues below advertisement

पूरे मामले पर एक नजर

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गोपालपुर निवासी, मोहित अपने पिता धर्मवीर के साथ शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह खरखौदा की ओर जा रहे थे. जब वह सुबह करीब पौने दस बजे खरखौदा बाइपास पर थाना कला चौक के पास पहुंचे तभी स्कॉर्पियो सवार तीन-चार युवक आए और उन्होंने पिता-पुत्र को गोलियां मार दीं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

वारदात को अंजाम देकर हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकरा गई. इस पर युवक गाड़ी से उतरे और वहां से जा रहे तुर्कपुर गांव के सुरेश को रोक लिया. वह सुरेश की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए. 

Continues below advertisement

मृतक पर पहले भी हो चुका है हमला

जानकारी मिली है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी. उस समय वह बच गए थे. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

धर्मवीर और मोहित दोनों बाइक से किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. मोहित पर अपने ही गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था. 

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाएगी.

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी खरखौदा राजदीप मोर ने बताया कि सूचना मिली थी कि खरखौदा बाईपास पर थाना कला चौक के पास पिता-पुत्र को गोली मारी गई है.गोली लगने से धर्मवीर और उनके बेटे मोहित की मौत हो गई है.मामले में गहनता से जांच जारी है.