अगर आप भी अपने घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड इलाके में 7 सितंबर की रात बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा हुआ एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण. जी हां, AC में शॉर्ट सर्किट से पहले तो ब्लास्ट हुआ और फिर घर में आग लग गई. 

इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों पति, पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, 12 साल का बेटा जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से कूद गया. चोट लगने के कारण वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इस हादसे में परिवार का पालतू कुत्ता भी मारा गया.

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

पुलिस और फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में पता चला कि आग एसी के कंप्रेसर में शॉर्ट सर्किट से लगी. धुआं पूरे घर में फैल गया, जिससे परिवार को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. पड़ोसियों का कहना है कि जब तक लोग बाहर से मदद कर पाते, अंदर का माहौल पूरी तरह धुएं से भर चुका था.

स्थानीय निवासी शालिनी ने एएनआई को दिए बयान में बताया, "जोरदार धमाके के बाद एसी में आग भड़क गई. धुएं ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को घेर लिया था. परिवार के 4 लोग अंदर थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई." वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने की ये मांग

जानकारी के अनुसार, मृतक पिता की पहचान सचिन कपूर के रूप में हुई है. हादसे में उनकी पत्नी और बेटी की भी जान गई. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में सचिन अपनी बेटी सुजान के साथ नजर आ रहे हैं. फिलहाल परिवार के इकलौते बेटे की हालत गंभीर है और डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा पूरे मोहल्ले के लिए गहरा सदमा है. एक निवासी ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में तत्काल फायर स्टेशन की स्थापना की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके.