हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार (21 अगस्त) को पानीपत रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद लोगों तक सीधे पहुंचना और उनकी परेशानियों का समाधान करना है.
3 बड़े स्कूलों पर गिरी गाज, नोटिस जारी
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 3 बड़े स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है और अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सीधे सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि सरकार के नियमों की अनदेखी या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मान्यता भी हो सकती है रद्द
महिपाल ढांडा ने कहा कि शिक्षा विभाग नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाएगा. अगर स्कूलों ने जवाब नहीं दिया तो उनकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है.
मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाद में कोई ये न कहे कि हमें जानकारी नहीं दी गई. सरकार ने बार-बार अवसर दिए हैं, लेकिन अब अगर कोई नियम तोड़ेगा तो वह बच नहीं पाएगा.
मंत्री ने बताया कि कल से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिन्हें विधानसभा से मंजूरी लेनी पड़ती है.
इस दौरान विपक्ष अपनी बात रखेगा और पक्ष अपने किए गए कामों का हिसाब देगा. उन्होंने कहा कि यह सत्र पूरी तरह मिलाजुला होगा जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी.
राइट टू एजुकेशन पर बड़ा बयान
राइट टू एजुकेशन पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पहले कई जगह मनमानी चलती थी, लेकिन जबसे वे शिक्षा मंत्री बने हैं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि देरी, लापरवाही और अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी. अब हर स्कूल को नियमों के तहत ही काम करना होगा.
महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार का नुकसान करने वालों के खिलाफ सख्ती जरूरी है. जब कार्रवाई होती है तो समाज के लोग बचाव में आ जाते हैं, लेकिन यह गलत है. उन्होंने अपील की कि हर कोई अपने जिम्मे का काम नियमों के हिसाब से करे. तभी सुशासन का असली लाभ जनता को मिलेगा.
दिल्ली की सीएम पर हुए हमले पर क्या बोले?
वहीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, "घटना बहुत निंदनीय है. जो आदमी बिना सुरक्षा के 24 घंटे लोगों की सेवा करता है, उसके बावजूद कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह का आक्रमण करता है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है." मंत्री ने कहा कि इस तरह के लोग जो किसी के इशारे पर काम करते हैं या अपने हिसाब से सोचकर क्राइम करने की ओर अपने कदम बढ़ाते हैं उससे प्रशासन निपटेगा.