मनीषा हत्याकांड के बाद भिवानी जिले में मोबाइल इंटरनेट पर लगाया गया बैन हरियाणा सरकार ने हटा दिया है. इस बीच भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने मनीषा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर 24 अगस्त 2025 को हरियाणा बंद का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि खाप पंचायतें, कई संगठन, संस्थाएं और मजदूर-किसान और दलित संगठन भी हरियाणा बंद में उतर सकते हैं. सतपाल तंवर ने सर्वधर्म, सर्वसमाज और 36 बिरादरी का आह्वान करके हरियाणा बंद बुलाया है.

सैनी सरकार ने सीबीआई को सौंपी जांच

बता दें कि राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. भीमसेना और स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीबीआई जांच की घोषणा सिर्फ दबाव कम करने की रणनीति है. जनता का भाजपा सरकार पर भरोसा टूट चुका है, क्योंकि शुरुआती जांच में पुलिस की लापरवाही और सबूतों को दबाने के आरोप लगे हैं. 

बंद पहले कहीं अधिक प्रभावशाली और व्यापक हो- सतपाल तंवर 

नवाब सतपाल तंवर ने हरियाणा की 36 बिरादरियों से अपील की कि 24 अगस्त का बंद पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली और व्यापक हो.

13 अगस्त को मिली थी मनीषा की लाश

भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी. 13 अगस्त को उनकी क्षत-विक्षिप्त लाश सिंघानी गांव के खेत में मिली. पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई, लेकिन परिजन और ग्रामीण इसे सुनियोजित हत्या मान रहे हैं. 

मनीषा का अंतिम संस्कार हुआ

एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अब कुछ संगठन और संस्थाएं भीम सेना के साथ मिलकर हरियाणा बंद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. सूत्रों की मानें तो विपक्ष के कई नेता भी भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर के संपर्क में हैं और बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं.

भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, रोहतक, महेंद्रगढ़, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, मेवात, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, सिरसा आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर सबसे अधिक हो सकता है. बाजार, परिवहन, और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, हालांकि गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी क्षेत्रों में प्रभाव सीमित रह सकता है.