Mewat News: कई बार खुशियों का माहौल सिर्फ एक गलत हरकत की वजह से डर और अफरा-तफरी में बदल जाता है. कुछ ऐसा ही दृश्य हरियाणा के नूंह-मेवात के तावडू के गांव पचगांव में देखने को मिला, जहां रविवार देर रात एक शादी से पहले आयोजित डांस कार्यक्रम में अचानक हंगामा खड़ा हो गया. कार्यक्रम का माहौल म्यूजिक और तालीयों से गूंज रहा था, लेकिन कुछ ही क्षणों में वही मंच मारपीट, चीख-पुकार और लाठी-डंडों की आवाजों से भर गया. 

Continues below advertisement

युवक ने नशे की हालत में डांसर के साथ की अश्लील हरकत

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक नशे की हालत में स्टेज पर चढ़ता है और महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है. महिला तुरंत पीछे हटती है और अपनी इज्जत की रक्षा करते हुए युवक को थप्पड़ जड़ देती है. यही थप्पड़ उस नशे में धुत युवक को इतना नागवार गुजरता है कि वह गुस्से से आग-बबूला हो जाता है और महिला के चेहरे पर लगातार थप्पड़ मारना शुरू कर देता है.

Continues below advertisement

जैसे ही युवक ने महिला पर हमला किया, वहां मौजूद भीड़ भड़क उठी. कुछ लोग महिला के समर्थन में दौड़ पड़े, तो कुछ युवक के पक्ष में खड़े होते नजर आए. देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया. चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई और आयोजन पूरी तरह तहस नहस हो गया.

लोगों ने डांसर को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थिति गंभीर होती देख कुछ लोग बीच में आए और किसी तरह महिला डांसर को सुरक्षित वहां से निकालकर ले गए, लेकिन तब तक यह घटना किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

वीडियो देखने के बाद लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. एक तरफ लोग महिला डांसर का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि उसने खुद की रक्षा के लिए सही कदम उठाया तो दूसरी तरफ कुछ लोग युवक का बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. कमेंट्स में बहस, गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.