Nayab Singh Saini On Jai Jai Jai Haryana: हरियाणा विधानसभा ने बजट सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार (28 मार्च 2025) को 'जय जय जय हरियाणा' को आधिकारिक तौर पर राज्य गीत के रूप में अपनाने का ऐलान किया. राज्य विधानसभा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गीत के निर्माण में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे राज्य के 2.80 करोड़ लोगों के लिए प्रेरणादायी बताया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह गीत हरियाणा की प्रगति, विकास और मूल्यों को दर्शाता है. यह प्रदेश के लोगों की संवेदनशीलता, कड़ी मेहनत और यहां की धरती के प्रति निष्ठा का संदेश देता है. उन्होंने राज्य गीत के लिए राष्ट्रगान के समान दिशा निर्देश बनाए जाने का सुझाव दिया." मनोहर लाल खट्टर ने सदन में पेश किया था राज्य गीत हरियाणा राज्य गीत के प्रस्ताव को सबसे पहले पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में पेश किया था. सैनी ने बताया कि सदन में यह गीत बजाया गया और सदस्यों के सुझावों को अंतिम संस्करण में शामिल किया गया, जिसे अब आधिकारिक रूप से अपना लिया गया है. राज्य गीत हरियाणा की संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक- अनिल विज हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा, "मैंने प्रस्ताव रखा कि इस राज्य गीत की एक प्रति हर विधानसभा सदस्य को दी जाए. ताकि वे इसे याद कर सकें. इसे अच्छी तरह से सीख सकें और समझ सकें. जिस तरह राष्ट्रगान 'जन गण मन' को याद करके गाया जाता है, उसी तरह इस गीत को भी उसी भावना से गाया जाना चाहिए." बता दें कि हरियाणा 1966 में एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक राज्य गीत नहीं था. पानीपत की मिट्टी में पले और बढ़े डॉ. बालकिशन शर्मा का हरियाणा गीत जय-जय-जय हरियाणा शुक्रवार को विधानसभा में गूंजा. डॉ. बालकिशन ने इसको अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि बताया.
विधानसभा में पहली बार गूंजा 'जय जय जय हरियाणा...', नायब सिंह सैनी ने इसको लेकर क्या कहा?
एबीपी स्टेट डेस्क | धीरेंद्र कुमार मिश्रा | 29 Mar 2025 08:18 AM (IST)
Haryana State Song: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य गीत के प्रस्ताव को सबसे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में पेश किया था. यह गीत हरियाणा की भाषा, संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक है.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी