Nuh Braj Mandal Yatra Live: कड़ी सुरक्षा के बीच बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2500 पुलिसकर्मी तैनात
Nuh Braj Mandal Yatra Live Update: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के चलते इंटरनेट सेवाएं, डोंगल और SMS पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा यात्रा में DJ या लाउडस्पीकर जैसी कई चीजों पर प्रतिबंध लगाई गई है.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 14 Jul 2025 07:05 PM
बैकग्राउंड
आज (14 जुलाई) श्रावण मास की पहली सोमवारी है ऐसे में हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजित की गई है. इस यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने...More
आज (14 जुलाई) श्रावण मास की पहली सोमवारी है ऐसे में हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजित की गई है. इस यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं आज सुबह से ही जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा, यात्रा के मद्देनजर जिले के स्कूलों को सोमवार, 14 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बीते दिन (13 जुलाई) 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, बल्क SMS और डोंगल सेवाएं (बैंकिंग और रिचार्ज को छोड़कर) निलंबित कर दी गई हैं. इन सेवाओं की बंदी का उद्देश्य अफवाहों व गलत सूचना के प्रसार पर रोक लगाना है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके. हालांकि, वॉयस कॉल सेवा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.इन चीजों पर लगा है प्रतिबंधजिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिले में शांति बनाए रखने के लिए कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. इनमें किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पाबंदी शामिल है, हालांकि सिख समुदाय को धार्मिक प्रतीक रूप में कृपाण धारण करने की छूट दी गई है. इसके अलावा धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले भाषण, डीजे या लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.यात्रा मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है और कांवड़ मार्ग की सभी मांस दुकानें 24 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेट्रोल पंपों पर बोतलों जैसे खुले बर्तनों में पेट्रोल-डीजल देने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है और 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे.गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा की नहीं मिली अनुमतिपुलिस ने जानकारी दी कि गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन ने 2023 जैसे हालात दोबारा न हों, इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली है. राज्य गृह विभाग ने कहा कि यह सभी कदम किसी भी संभावित उपद्रव, तोड़फोड़ या हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले मजार क्षतिग्रस्त
यात्रा शुरू होने से पहले एक मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आयी थी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि नूंह के तावडू कस्बे में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले एक मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात हुई तोड़फोड़ की इस घटना के जिम्मेदार लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.