हरियाणा के विधानसभा में मंगलवार (26 अगस्त) को एक नए मुद्दे पर कानून बनाने की मांग की गई. बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम (Ram Kumar Gautam) ने विधानसभा में शादियों को लेकर एक अहम प्रस्ताव रखा है. 

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हो. सफीदों से विधायक गौतम ने ज़ीरो ऑवर के दौरान यह मुद्दा उठाया और कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह बेहद जरूरी है.

विधायक ने क्यों उठाई यह मांग?

दरअसल विधायक ने ये मांग आज कल के शादियों के बाद हो रहे बढ़ते अपराधों के मद्देनजर उठाया है. पीटीआई के अनुसार, राम कुमार गौतम ने कहा, “आजकल लड़के-लड़कियां घर से भागकर शादी कर लेते हैं, जिससे कई बार माता-पिता आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं.” 

उनका मानना है कि अगर शादी से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य की जाएगी, तो ऐसी घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस कानून से परिवारों में सम्मान और सामाजिक संतुलन बना रहेगा.

राम कुमार गौतम का दूसरा मुद्दा

विधायक ने जीरो ऑवर के दौरान जमीन के कलेक्टर रेट्स का मुद्दा भी उठाया है. किसानों की चिंता जाहीर करते हुए उन्होंने कहा कि कई जगहों पर कलेक्टर रेट्स और बाजार भाव में बड़ा अंतर है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए. उनके अनुसार, “यदि यह अंतर कम होगा, तो भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.” गौतम ने इसे किसानों और जमीन खरीदने वालों के हित में बताया.

स्पीकर ने रोका भाषण

गौतम को बोलने के लिए मिला समय खत्म होने के बाद स्पीकर हरविंदर कल्याण ने उन्हें बैठने को कहा. लेकिन जब विधायक ने बोलना जारी रखने की कोशिश की, तो स्पीकर ने स्पष्ट किया कि अतिरिक्त मुद्दों के लिए उन्हें नोटिस देना होगा. गौतम हाल ही में जननायक जनता पार्टी (JJP) छोड़कर 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.