यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार, 17 अगस्त की सुबह करीब 25 राउंड फायरिंग की गई. इस वारदात की जिम्मेदारी अब भाऊ गैंग ने ली है. भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी उन्होंने करवाई है. 

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी. 

क्या एल्विश यादव हैं गैंगस्टर्स के निशाने पर?गौरतलब है कि गुरुग्राम में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब एल्विश यादव गैंगस्टर्स का अगला निशाना हैं? गुरुग्राम में सोशल मीडिया और सिने जगत से जुड़े चेहरों पर लगातार हो रहे हमलों ने गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सवाल सामने है कि क्या 'बिग बॉस ओटीटी' विनर एल्विश यादव गैंगस्टर्स का अगला टारगेट हैं?

पहले भी सोशल मीडिया जगत की हस्तियों पर फायरिंग15 जुलाई को गुरुग्राम की SPR रोड पर मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर गोलियां चलाई गई थीं. इसके कुछ ही हफ्ते बाद, 6 अगस्त को उनके करीबी सहयोगी और फाइनेंसर रोहित शौकीन की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी, जो गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा माना जाता है.

घर पर नहीं थे एल्विश यादवजब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई, उस दौरान वह भोपाल गए हुए थे. घर में उनके परिवार वाले थे. क्योंकि वारदात सुबह 5.00 बजे के करीब हुई, इस वजह से रास्ते पर चहल पहल नहीं थी. घरवाले भी सो रहे थे. तीन बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं, जिनमें से एक दूर बाइक पर था और बाकी दो घर के बाहर खड़े थे, जिन्होंने गोलियां चलाईं. 

एल्विश यादव के पिता ने जानकारी दी थी कि सुबह-सुबह उनके घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद से मकान के आसपास जवान तैनात हैं और पुलिस की टीमें आगे की कार्रवाई कर रही हैं.