Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार (4 फरवरी) दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य अज्ञात सदस्यों के खिलाफ हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
कोर्ट के आदेश के बाद यह एफआईआर यमुना नदी के पानी को लेकर उनके बयान और हरियाणा सरकार पर उनके आरोपों के संबंध में है. ये केस ऐसे समय में दर्ज हुआ है, जब दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) को दिल्ली में मतदान होना है.
हरियाणा सरकार को लेकर दिया था बयानबता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था, "यमुना के पानी में अमोनिया के स्तर को एक सुनियोजित तरीके से बढ़ाकर लोगों को जहर देने की तैयारी हो रही है. इस पर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भी दिया.
चुनाव आयोग ने दिया था नोटिसचुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने यह आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार ने जानबूझकर यमुना नदी में जहर घोला था, जिससे दिल्ली में नरसंहार की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. आयोग ने आपको 29 जनवरी तक इस बयान के बारे में तथ्यों और कानूनी पक्ष के साथ प्रमाण देने का समय दिया था. आयोग को जो जवाब के रूप में एक पत्र प्राप्त हुआ, उसमें कोई स्पष्टता नहीं दी गई थी.
सीएम सैनी ने लगाया झूठ बोलने का आरोपवहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर 'यमुना में जहर' मिलाने संबंधी उनके बयान को लेकर निशाना साधा. साथ ही उन पर अपने फायदे के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें
अनिल विज की नाराजगी की खबरों के बीच CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान, 'वो मुझसे...'