Haryana Air Pollution News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण से हालात खराब हो गए हैं. सरकार और सरकार के तमाम उपायों के बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. चरकी दादरी जिले में AQI 300 के पार पहुंच गया है. इसके बाद, अगले आदेश आने तक GRAP 4 प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे. गुरुग्राम सहित कई जिलों में पांचवी तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.

जीन्द में जिला उपायुक्त ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं. वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए सरकारी, अर्द्ध सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद करने के दिए आदेश हैं.

गुरुग्राम डीसी ने दिए आदेशबढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने जिला में 5वीं तक कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भौतिक कक्षाओं के स्थान पर स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें. इसके साथ ही उन्होंने 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं. जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण किया गया.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाईसरकार ने खदानों को अगले आदेश तक बंद करने के साथ ही निर्माण कार्य भी रोक दिया है. नियमों को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का एक कार्य समूह भी बनाया गया था. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रबंधन गंभीरता से कार्रवाई करेगा.

टास्क फोर्स का किया गयाएसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि सरकार ने ग्रेप 4 के कार्यान्वयन के लिए व्यापक और ठोस तैयारी की है. प्रतिबंधों को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. यह खनन और क्रशिंग उपकरण सहित निर्माण और अन्य प्रतिबंधों की निगरानी करेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स ठोस कार्रवाई करेगी.(प्रदीप साहू की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 'आम आदमी पार्टी का पतझड़ आ गया है, इसके...', अनिल विज का बड़ा दावा