Anil Vij On Raman Arora Arrested: पंजाब के AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर हरियाणा के मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अंबाला में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा का भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया. 

पंजाब के आप विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर मंत्री अनिल विज ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है, ये कोई खबर भी नहीं है क्योंकि इससे पहले भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और वो अंदर हुए हैं. उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भी आरोपों के घेरे में हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. इसलिए, आप विधायक का भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होना कोई असामान्य बात नहीं है." 

भ्रष्टाचार के आरोप में रमन अरोड़ा पर कार्रवाई

पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने शुक्रवार (23 मई) को भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम बढ़ाते हुए अपने ही विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम जालंधर के अशोक नगर स्थित 'आप' विधायक के आवास पर छापेमारी करने पहुंची, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभी उनसे पूछताछ जारी है.

नगर निगम के जरिए लोगों को फर्जी नोटिस देने का आरोप

AAP विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए जालंधर नगर निगम के जरिए लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए. इसके बाद इन नोटिस को खत्म करने के लिए उनसे पैसे की मांग की जाती थी. पैसे मिलने के बाद वे इन नोटिस को स्वत: खत्म करा दिया करते थे. इस मामले में रमन अरोड़ा के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी संलिप्त थे. अब ये सभी अधिकारी भी विजिलेंस टीम के रडार पर हैं. विजिलेंस टीम ने रमन अरोड़ा के घर से प्रिंटर और नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "भारत अर्थव्यवस्था में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जो देश, इसके नेताओं, इसके लोगों और कारोबारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जल्द ही अगले कदम पर भी भारत जाएगा."