Anil Vij On Nayab Singh Saini: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल विज ने केंद्र के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के काम की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि नगर निकाय चुनाव में अगर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत मिलेगी तो विकास की गाड़ी ठीक से चलेगी.
अंबाला में मीडिया से बातचीत में मंत्री अनिल विज ने कहा, ''केंद्र में बीजेपी की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार प्रदेश के हित के लिए काम कर रहे हैं.''
अगर पार्षद भी बीजेपी का होगा तो गाड़ी खूब चलेगी-विज
उन्होंने आगे कहा, ''अंबाला कैंट विधानसभा से मैं विधायक हूं, मंत्री भी हूं. मैं भी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूं. अगर नीचे पार्षद भी बीजेपी का बनेगा तो गाड़ी चलेगी खूब नहीं तो जाएगी डूब. ऊपर से नीचे तक भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं. अगर इसमें कहीं पर भी बैड कंडक्टर लग गया तो गड़बड़ी हो जाएगी.''
अनिल विज को भेजा गया था नोटिस
हाल ही में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को बीजेपी की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. यह नोटिस हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से भेजा गया था. विज ने इस नोटिस का जवाब भी भेजा था. अनिल विज पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देने का आरोप लगा था.
नोटिस में कहा गया था कि उनका ये बयान पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. अनिल विज ने कथित दुष्कर्म मामले में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से इस्तीफे की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम सैनी के खिलाफ भी टिप्पणी की थी, जो पार्टी के अंदर विवाद का कारण बना था.
ये भी पढ़ें: Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन वादों के साथ मैदान में उतरेगी