Haryana News: हरियाणा के रिवाड़ी जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत खुले नाले के चैंबर में गिरने से हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग साइकिल से पानी लेने जा रहे थे.

संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरा बुजुर्ग 

बताया जा रहा है कि रास्ते में उनकी साइकिल का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह सीधे नाले के खुले चैंबर में जा गिरे. हादसा इतना गंभीर था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नाले के इस खुले चैंबर को नहीं ढका गया था. हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर लापरवाही का आरोप लगाया.

प्रशासन ने मामले की शुरू की जांच

स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नगर निगम से जवाब मांगा गया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग की पहचान रामगढ़ निवासी ब्रह्मप्रकाश के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 72 साल बताई जा रही है. वह रोज की तरह हैंडपंप से मीठा पानी लेने गए थे.

लोगों की मांग है कि शहर में सभी खुले चैंबरों को जल्द से जल्द ढका जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें. साथ ही नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-

Video: काले कोबरा को पकड़ रहा था युवक, सांप ने उंगली में काटा तो अस्पताल लेकर पहुंचा, वीडियो वायरल