Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम, जो अक्सर अपनी भीड़भाड़ वाली सड़कों और भारी ट्रैफिक जाम के लिए जाना जाता है, वो एक बार फिर सूर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी ट्रैफिक से बचने के लिए अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है. इस अनोखे कारनामे को देखकर लोग भी हैरान है.
कंधे पर स्कूटी उठाई और पार करने लगा ट्रैफिक
वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर काफी लंबा ट्रैफिक जाम है. लोग कई घंटों से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. इसी बीच एक युवक अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाकर ट्रैफिक पार करने की कोशिश कर रहा है. इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग हैरानी से युवक को देखने लगे.
वहीं कुछ लोग इस अनोखे दृश्य का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने लगे. वीडियो में देखा गया है कि युवक की स्कूटी पकड़ने में एक ओर शख्स उसकी मदद करता नजर आ रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई
इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. कुछ लोग तो इसे हंसी-मजाक में ले रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में उन्हें रोजाना भारी जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका कई समय सिर्फ जाम में ही बीत जाता है और यह एक गंभीर समस्या है, जिससे सभी जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं.
साथ ही साथ लोगों ने वीडियो देखने के बाद युवक की हिम्मत और साहस की तारीफ भी की और यह भी कहा कि जरूर युवक काफी देर से ट्रैफिक में परेशान हो रहा होगा, तभी उसने ऐसा कदम उठाया.