Ahmedabad News: रमजान के पांचवें दिन गुजरात विश्वविद्यालय के ए ब्लॉक में बीती रात नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला अब जोर पकडऋता जा रहा है. इस मामले में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का बयान चौंकाने वाला है. हालांकि, विदेशी छात्रों पर हमला मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस कमिश्नर का बयान सुर्खियों में हैं. 


बी​बीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया से कहा, "गुजरात यूनिवर्सिटी में 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. इनमें से अधिकांश अफ्रीका मूल के हैं. कुछ अफगानिस्तान, श्रीलंका और बाकी देशों से भी हैं." 


 






विवाद की वजह क्या है?


पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, "युनिवर्सिटी के ए ब्लॉक में 75 विदेशी छात्र रहते हैं, जहां रात करीब साढ़े दस बजे वे बाहर नमाज पढ़ रहे थे. करीब 20 से 25 लोग आए. उन्होंने कहा कि आप यहां क्यों नमाज पढ़ रहे हो, इसे तो मस्जिद में पढ़ना चाहिए. इसके बाद उनके बीच बहस और मारपीट हुई."


मामले की जांच के लिए 9 टीमें गठित


पुलिस कमिश्नर ने बताया, "बाहर से जो लोग आए थे, उन्होंने विदेशी छात्रों पर पत्थर फेंके. कमरों में तोड़फोड़ की. इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. 100 नंबर पर पुलिस को 10.51 मिनट पर किसी ने फोन किया और तुरंत पांच मिनट में 10.56 पर यहां पीसीआर वैन आ गई और आधे घंटे में लोकल पुलिस इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने 20 से 25 लोगों के एफआईआर की है. कुल 9 टीमें इस मामले की जांच में जुटी है."


ज्वाइंट कमिश्नर कर रहे जांच की मॉनिटरिंग


अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के अनुसार, "जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसकी ओवर ऑल मॉनिटरिंग ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ब्रांच कर रहे हैं. आरोपियों में एक की अभी पहचान हुई है. बाकियों की भी जल्द आईडेंटिफाई कर लिया जाएगा" इसके अलावा, मलिक ने बताया कि दो छात्र अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से एक श्रीलंका और दूसरा छात्र ताजिकिस्तान का रहने वाला है.


जीयू में पढ़ते हैं इन देशों के छात्र


दरअसल, यह घटना बीती रात दस बजे के करीगी की है. गुजरवा विश्वविद्यालय में करीब 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. इनमें ए ब्लॉक 75 विदेशी रहते हैं. शनिवार की रात ये छात्र 10 बजकर 30 मिनट   पर नमाज पढ़ रहे थे. इस बात को लेकर उनका बाहरी छात्रों से विवाद मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई. पथराव की घटना में हॉस्टल के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. विदेशी छात्रों में उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से आए छात्र शामिल हैं. 


Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद इस पर बात मुमताज पटेल हैरान? पूछा- 'कैसे कैसे कैसे...'