Gujarat News:  गुजरात के वडोदरा में गोलगप्पों को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. यह घटना सुरसागर तालाब के पास हुई, जहां एक महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

20 रुपये में 6 की जगह 4 गोलगप्पे पर बवाल

दरअसल, महिला गोलगप्पे खाने आई थी. दुकानदार ने उसे 20 रुपये में 6 गोलगप्पे देने का वादा किया था, लेकिन जब खाने का समय आया तो उसे सिर्फ 4 गोलगप्पे ही परोसी गए. यह देख महिला गुस्से में आ गई और वहीं सड़क पर ही बैठ गई. महिला की हरकत को देख आसपास भीड़ जुटने लगी. जब लोगों ने कारण पूछा तो वह फफक-फफक कर रोने लगी और बोली कि उसे गोलगप्पे बहुत पसंद है, लेकिन दुकानदार ने उसके साथ धोखा किया है.

Continues below advertisement

महिला ने छोटे बच्चे की तरह जिद पकड़ ली कि या तो दुकानदार उसे दो गोलगप्पे और खिलाए या फिर पुलिस उसकी मदद करे. सड़क पर अचानक हुए इस नजारे को देखकर लोग हैरान भी हुए और कई हंसते भी नजर आए. भीड़ बढ़ने के कारण वहां जाम लग गया और माहौल बिगड़ने लगा.

पुलिस ने महिला को शांत कराया

लोगों ने स्थिति बिगड़ते देख DIAL 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को समझाने की कोशिश की. लेकिन महिला रोते हुए पुलिस से बार-बार यही मांग करती रही कि उसे 20 रुपये में 6 गोलगप्पे ही मिलनी चाहिए. आखिरकार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला को शांत कराया और अपने साथ थाने ले गई.

पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क पर लगा जाम भी हट गया और मामला शांत हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे महंगाई का असर बता रहे हैं तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि 20 रुपये की दो गोलगप्पे पर इतना ड्रामा, मानो सोने के गोलगप्पे खिला दिए गए हों.