Gujarat Gambhir Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में (9 जुलाई) को सुबह करीब 7:30 बजे महिसागर नदी पर बना गंभीर पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसके कारण कई वाहन नदी में गिर गए. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है और बाकी कई लोग हादसे में घायल भी हो गए हैं. यह पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने डूबते बेटे को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है.

हादसे में कई वाहन नदी में जा गिरे
 
बता दें कि यह करीब 40-45 साल पुराना पुल था और पहले से जर्जर हालत में होने की शिकायतें थी. गंभीर पुल का एक स्लैब अचानक टूट गया, जिसके कारण ट्रक,वैन, कार और ऑटोरिक्शा समेत कई वाहन तेज बहाव वाली महिसागर नदी में गिर गए. देखें हादसे का वीडियो.
 

 
पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया
 
जानकारी के मुताबिक, हादसे में 11 से 15 लोगों की मौत हुई है. हादसे में कम से कम 9 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 5 को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 35 साल की सोनलबेन पढियार नदी में डूबे वाहन के मलबे पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जो कमर तक पानी में डूबी हुई थी. महिला रोते हुए गुजराती में चिल्लाते हुए कह रही थी कि मेरे बच्चे डूब गए, मेरे पति डूब गए, उन्हें बचा लो. महिला लगभग 1 घंटे तक मदद मांगती रही, लेकिन जब तक बचाव दल पहुंचा महिला के पति और बच्चों की मौत हो चुकी थी.
 
यह भी पढ़ें -