भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी विकास सहाय (Vikas Sahay) को वर्तमान डीजीपी आशीष भाटिया के रिटायरमेंट के बाद गुजरात पुलिस का प्रभारी महानिदेशक (Director General of Police) नियुक्त किया गया है. राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गृह विभाग ने अपने एक आदेश में कहा कि गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी सहाय वर्तमान में गांधीनगर में डीजीपी (ट्रेनिंग) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब वह राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. गृह विभाग के आदेश के मुताबिक विकास सहाय अगले आदेश तक राज्य के डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे.


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिया गया था भाटिया को विस्तार


बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से मौजूदा डीजीपी आशीष भाटिया को आठ महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी भाटिया का कार्यकाल पिछले साल मई में ही समाप्त हो चुका था, जबकि उनके सेवा विस्तार का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हुआ.


गुजरात की ब्यूरोक्रेसी में दो बड़े फेरबदल


इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी राज कुमार को गुजरात का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राज कुमार वर्तमान में राज्य के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे. राज कुमार गुजरात सरकार के वर्तमान मुख्य सचिव पंकज कुमार का स्थान लेंगे जो आज यानी  31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं.


6 साल तक केंद्र में भी दे चुके हैं सेवाएं


उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले  राज कुमार इससे पहले 6 साल तक केंद्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्र में उनकी अंतिम पोस्टिंग रक्षा उत्पादन के सचिव के रूप में थी. इस दौरान उन्होंने  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) नई दिल्ली के महानिदेशक के तौर पर भी काम किया था.


यह भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे के आरोपी जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत, कोर्ट में किया था सरेंडर