Vadodra News: गुजरात के वडोदरा रेलवे पुलिस ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में यूपी के ललितपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाता था. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 11 लाख रुपये से अधिक की चोरी की सामग्री बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक सोते हुए यात्रियों के सामान चुराने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस ने  साधारण कपड़ों में निरिक्षण किया और एक आरोपी को पकड़ लिया.


कैसे पकड़ा गया आरोपी?


प्रभारी रेलवे पुलिस अधीक्षक बी.एस. वसावा ने बताया कि ट्रेनों में चोरी के मामले बढने के कारण रेलवे पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के निरीक्षक उत्सव बारोट व स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज व सर्वेलन्स टीम की मदद से जांच आरंभ की थी.जांच में पता चला कि चोरी करने का आरोपी यूपी का है. इसके बाद पुलिस की एक टीम यूपी भेजी गई और सामान्य कपड़ों में बाजारों और अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की गई.


11 लाख 42 हजार 284 रुपए का चोरी का सामान बरामद


एक दिन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी का आरोपी पनारी गांव में विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहा है. पुलिस ने वहीं आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी का नाम राकेश उर्फ कल्लू आहिरवार बताया जा रहा है.उसके पास के पुलिस ने 233.710 ग्राम सोने के जेवर, मोबाइल फोन समेत 11 लाख 42 हजार 284 रुपए का चोरी का सामान बरामद किया.


यह भी पढ़ें:-


UP Election: करहल में खिला दो कमल, पूरे यूपी में साफ हो जाएगा सपा का सूपड़ा... अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला


Punjab Election: आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार