Surendranagar Crime News: पुलिस ने बुधवार को सुरेंद्रनगर के एक सुनसान इलाके में अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को पत्थरों के ढेर के नीचे 40 दिनों तक छिपाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, राजकोट जिले के विंचिया तालुका के डालडी गांव की रहने वाली रंजन बेन ओडाखिया इसी साल 31 मार्च से अपने घर से लापता थी. रंजन के पति राजेश ओडाखिया ने विंचिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.


40 दिनों तक महिला रही लापता
पुलिस के मुताबिक अगले 40 दिन तक महिला नहीं मिली जिसके बाद सोमवार सुबह रंजनबेन के परिजन पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विंचिया थाने के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. मंगलवार को विंचिया थानाध्यक्ष की एक टीम ने राजेश को पूछताछ के लिए पकड़ लिया और बाद में आरोपी ने चोटिला तालुका के डोकलवा गांव के बाहर एक सुनसान इलाके में पीड़िता के कंकाल के स्थान का खुलासा किया.


Nupur Sharma Case: गुजरात में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक वकील ने लगाया ‘वॉट्सऐप स्टेटस’, मिली जान से मारने की धमकी


शव को पत्थर के नीचे छिपाया था
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को पत्थरों के ढेर के नीचे छिपा दिया था. पुलिस के मुताबिक राजेश कथित तौर पर अपनी पत्नी की बहन इंदु के साथ रिश्ते में था. राजेश और रंजन की शादी को पिछले चार साल हो चुके थे और उनका एक तीन साल का बेटा भी है.


पुलिस उपाधीक्षक ने दी जानकारी
सीपी मुंडवा पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, आरोपी पीड़िता को मोटरसाइकिल पर चोटिला तालुका ले गया, जहां वह एक सुनसान जगह पर रुक गया और उसका गला घोंट दिया. फिर वह वापस आया और अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: 'ड्राई स्टेट' गुजरात में लगातार पकड़ी जा रही शराब, प्रतिबंध हटाने की मांग पकड़ रही जोर