Swachh Survekshan 2023: गुजरात के लोगों के लिए खुशखबरी है. इस साल इंदौर के साथ-साथ सूरत को भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन स्थान मिला है. लेटेस्ट स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार सातवीं बार सूरत के साथ सम्मान साझा करते हुए सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है. स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए इंदौर सबसे अधिक अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर रहा. गौरतलब है कि सर्वे टीम ने बारिश के मौसम में इंदौर का दौरा किया था, फिर भी शहर की साफ-सफाई देखने लायक थी. बता दें, 7 साल में पहली बार इंदौर के अलावा कोई और शहर नंबर वन बना है.


इंदौर और सूरत के लोगों में खुशी
दिल्ली में एक समारोह के दौरान इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी फैल गई है. निगम मुख्यालय में जुटे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एलईडी स्क्रीन पर खबर देखकर इस उपलब्धि का जमकर जश्न मनाया. इस मान्यता ने इंदौरवासियों को अपने शहर पर गर्व करने का एक और कारण दे दिया.






इसबार की थीम क्या थी?
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की थीम "वेस्ट टू वेल्थ" पर केंद्रित है, जिसमें कचरे के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया गया है. 4,477 शहरों के बीच आवंटित 9,500 अंकों में से, इंदौर और सूरत दोनों ने उच्चतम अंक हासिल किए. यह संयुक्त जीत स्वच्छता बनाए रखने और कचरे को मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित करके राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के प्रति इन शहरों के समर्पण को रेखांकित करती है.


ये भी पढ़ें: Vibrant Gujarat Summit: सुजुकी गुजरात में 3200 करोड़ निवेश कर शुरू करेगी नई प्रोडक्शन लाइन, EV लॉन्च करने का भी लक्ष्य