अगर आप भी रेस्टोरेंट, होटल्स या फिर किसी भी तरह के पब्लिक वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा इस लिए क्योंकि हाल ही में गुजरात से एक ऐसा मामला ऐसा मामला आया है जिसमें बड़े रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम के अंदर कैमरा लगने का खुलासा हुआ है.
सूरत के उमरा थाना क्षेत्र में स्थित K’s Charcoal रेस्टोरेंट में एक महिला को वॉशरूम में मोबाइल कैमरा रिकॉर्डिंग करते हुए मिला. महिला ने तुरंत होटल प्रबंधन को सूचना दी. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी झारखंड का रहने वाला सफाईकर्मी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
पुलिस जांच और आरोपी की पहचान
डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने एएनआई को दिए बयान में बताया कि महिला की शिकायत के बाद होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. उसमें आरोपी सुरेंद्र राणा को महिलाओं के वॉशरूम में जाते और बाहर निकलते देखा गया. इसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए.
जिस फोन से रिकॉर्डिंग की गई उसमें सिम कार्ड नहीं था ताकि कॉल या मैसेज आने पर पकड़ में न आए. दूसरे फोन में सिम कार्ड था और उसमें गूगल हिस्ट्री में पोर्न साइट्स की सर्चिंग मिली है. इस फोन में 15, 16 और 17 अगस्त को बनाए गए चार और वीडियो भी बरामद हुए हैं.
जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब दो साल से इस रेस्टोरेंट में सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा था. वह झारखंड के कोडरमा जिले का निवासी है. आरोपी ने पूछताछ में माना कि वह अक्सर पोर्न देखता था, जिससे उसके दिमाग में विकृत विचार आने लगे और उसने यह कदम उठाया था.
पुलिस ने उसके घर से स्पाई कैमरे का एक बॉक्स भी जब्त किया है. होटल के करीब 40 मेल स्टाफ से पूछताछ की गई है. आरोपी के करीबी लोगों के मोबाइल फोन भी जांच के दायरे में हैं. जब्त फोन को FSL भेजकर विस्तृत जांच कराई जा रही है.
आगे की कार्रवाई और सुरक्षा चिंताएं
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा कि बरामद सभी वीडियो का तकनीकी विश्लेषण किया जाएगा. यह मामला न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर निजता की गंभीर चुनौती को उजागर करता है. रेस्टोरेंट प्रबंधन और स्टाफ से भी कड़ी पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी अकेले काम कर रहा था या किसी और की भी संलिप्तता है.