Gujarat News: गुजरात के नवसारी जिले में एक भयानक हादसा हो गया. यहां एक मेले में लगे झूले की अचानक ऊंचाई से गिरने की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि यह झूला करीब 50 फीट ऊंचाई पर घूम रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और पूरी मशीन नीचे गिर पड़ी. इस हादसे में झूले पर बैठे कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
लापरवाही के चलते हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मेले में भारी भीड़ मौजूद थी और लोग परिवार के साथ झूले का आनंद ले रहे थे. लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सभी को डरा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि झूले की सुरक्षा जांच ठीक से नहीं की गई थी और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
मामले की जांच शुरू
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झूला अचानक नीचे गिरते हुए और लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. हादसे के बाद मेले का माहौल पूरी तरह बदल गया और वहां डर का सन्नाटा फैल गया.
फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने झूले का संचालन करने वाले आयोजकों से पूछताछ शुरू कर दी है और तकनीकी जांच भी की जा रही है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ. अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Video: ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हादसा, गोल्फ कोर्स पर गिरा विमान, सामने आया क्रैश का डरावना वीडियो