Surat Chemical Factory Fire: गुजरात (Gujarat Fire News) के सूरत शहर में बुधवार को एक रसायन फैक्टरी (Chemical Factory) में विस्फोट के बाद आग लग गई जिससे 24 श्रमिक घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा कि सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई. उन्होंने बताया, ‘‘कम से कम 24 श्रमिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है.’’


उन्होंने कहा कि अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के वक्त कितने श्रमिक फैक्टरी के अंदर थे. अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट के कारण आग लग गई और पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई.’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.






सूरत (Surat News) के सचिन गिडक इलाके में बुधवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग के दृश्य इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें बड़ी लपटें और आसमान की ओर काला धुआं निकलता दिख रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है. आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है.


ये भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात में पूर्व IAS अधिकारी चला रहा था 6 फर्जी सरकारी दफ्तर, करोड़ों के घोटाले के आरोप में हुआ गिरफ्तार