Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बीजेपी के पोलिंग एजेंट के कमल के निशान वाली पेन रखने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. मतदान के दौरान का एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है, जिसमें वो कमल के निशान वाली पेन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.


गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''चुनाव चिन्ह के साथ मतदान केंद्र के अंदर कोई भी नहीं बैठ सकता है. यह क़ानून है."


शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप


कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आगे लिखा, ''गुजरात के हर मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग बुथ प्रतिनिधि बुथ के अंदर कमल के निशान और बीजेपी के नेता के फोटो वाली पेन रख कर बैठे थे. हमने गुजरात कांग्रेस के ट्विटर से चुनाव आयोग को टैग कर सुबह 8 बजे शिकायत दर्ज की थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाये गये. मैं सुबह 11.30 बजे मेरे बूथ के अंदर वोट करने गया तब देखा की बीजेपी पोलिंग/ बूथ प्रतिनिधि बूथ के अंदर कमल के निशान और बीजेपी के नेता के फोटो वाली पेन रख बैठा था और मतदाताओं को कमल का निशान दिखा रहा था''.






'चुनाव चिह्न वाले पेन के साथ कोई कैसे बैठ सकता है'


शक्ति सिंह गोहिल ने आगे बताया कि उन्होंने प्रिसाइडिंग ऑफिसर को इस बारे में पूछा कि जब इस पेन पर बीजेपी का चुनाव चिह्न और फोटो है तो क्या आपको ध्यान नहीं आया? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के चुनाव चिह्न वाले पेन के साथ कोई बूथ पर कैसे बैठ सकता है? उन्होंने कहा,  ''मैं भारत के चुनाव आयोग और गुजरात के चुनाव आयोग से कह रहा हूं कि गुजरात के सभी बूथों पर इस बात का ध्यान क्यों नहीं रखा गया? क्या आप ऐसे ही चुनाव लड़ना चाहते हैं.


उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस के लिए नियम और बीजेपी के लिए कोई नियम नहीं है? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी कितने भी हथकंडे अपना ले इस बार गुजरात में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी.


ये भी पढ़ें: Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में 25 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, जानें- वोटिंग से पहले सभी बड़ी बातें?