Rajkot News: राजकोट में निजी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर को सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज भेजकर दूसरी महिला डॉक्टर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साइबर क्राइम पुलिस ने आईसीयू में कार्यरत डॉक्टर उन्नति पांड्या को डॉ रश्मि जियानी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है.  दरअसल महिला डॉक्टर लगातार दूसरी महिला डॉक्टर से प्रताड़ित हो रही थी जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. 


क्या है पूरा मामला ? 


पुलिस ने कहा कि डॉ पांड्या ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और डॉ जियानी को उनके निजी जीवन के बारे में संदेश भेज रहा थी. शिकायतकर्ता का पति निजी अस्पताल में आरोपी के समान विभाग में काम करती है. जांच अधिकारी जेके जडेजा के मुताबिक आरोपी 17 जनवरी से डॉ रश्मि जियानी को संदेश भेज रही थी. उत्पीड़न से तंग आकर उसने साइबर सेल से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. डॉ पांड्या को आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. 


Gujarat News: बनास डेयरी के लिए नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी


एक मामले में हाईकोर्ट ने लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना


गुजरात हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता और पॉक्सो के तहत आरोपी एक व्यक्ति पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है, जो याचिकाकर्ता की बेटी के साथ भाग गया था और अब उसका दामाद है. कोर्ट ने यह जुर्माना पुलिस और अदालत का पिछले दो सालों से समय बर्बाद करने के लिए लगाया. अदालत को इस बात से गुस्सा आया कि पॉक्सो के आरोपी ने याचिकाकर्ता की एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन किया और याचिकाकर्ता ने ही खारिज करने के लिए अपनी सहमति दी.


Gujarat News : रामनवमी के दिन हिंसा करने वालो की अब खैर नहीं, अवैध कब्जों पर चलाए गए बुलडोजर