PM Modi to Inaugurate World's Largest Office: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत को बड़ी सौगात देने वाले है. यहां सबसे बड़े ऑफिस प्लेस सूरत डायमंड बोर्स का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. सूरत डायमंड बोर्स अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी. 


पीएम मोदी करेंगे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन
सबसे पहले पीएम मोदी सुबह करीब 10.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद करीब 11.15 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन होगा. इसके बाद पीएम मोदी को सूरत डायमंड बोर्स का एक छोटा मॉडल भेंट किया जाएगा. आपको बता दें कि एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से क्षेत्र में फैला हुआ है. ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है.


सूरत की स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग को डिजाइन किया गया है. वहीं सूरत हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन GRIHA IV मॉडल के अनुसार बनाया गया है. इसके अंदर कम गर्मी बढ़ाने वाली डबल ग्लेजिंग यूनिट, डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, सोलर पावर प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बचत के लिए कैनोपी,सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी कई सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.


‘सूरत डायमंड बोर्स होगा दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक केंद्र’
सूरत डायमंड बोर्स हीरे और उससे बने आभूषणों के कारोबार का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. ये हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का वैश्विक केंद्र बनेगा. इसके साथ ही यहां इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट कस्टम क्लीयरेंस हाउस के अलावा इंटरनेशनल बैंकिंग और सिक्योर वॉल्ट और रिटेल ज्वेलरी बिजनेस के लिए ज्वेलरी मॉल की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं सूरत के बाद पीएम मोदी आज वाराणसी के भी दौरे पर है. वे वाराणसी में भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. 


यह भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात में AAP को झटका, कोर्ट ने मारपीट मामले में विधायक को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा