Gujarat News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को राजकोट में एम्स (AIIMS)का लोकार्पण किया. यह गुजरात का पहला एम्स है. पीएम मोदी ने 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखी थी. इस अस्पताल को 1195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राजकोट के अलावा एम्स कल्याणी, एम्स मंगलगिरी, एम्स बठिंडा और एम्स रायबरेली का भी लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. 


बता दें कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने राजकोट एम्स की जानकारी देते हुए बताया था कि यह अस्पताल 201 एकड़ में फैला है. इसमें विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. अस्पताल में 720 बेड होंगे और साथ ही सुपर स्पेशलिटी बेड भी होंगे. उन्होंने साथ ही बताया था कि पीएम मोदी 23 ऑपरेशन थिएटर, आयुष ब्लॉक के 30 बेड और 250 आईपीडी बेड का लोकार्पण करेंगे बाकी बेड धीरे-धीरे उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि इस अस्पताल का आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट पहले से ही ऑपरेशनल है जो कि राजकोट के पारा पिपालिया गांव के पास स्थित है. पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कइयों की आधारशिला भी रखी है.






भारत के सबसे लंबे केबल पुल का भी किया लोकार्पण
पीएम मोदी ने इससे पहले द्वारका में सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया. इस सेतु की आधारशिला उन्होंने 2017 में रखी थी. यह पुल ओखी को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा. यह देश का सबसे लंबा केबल सेतु है जिसे 900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया और इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके बाद उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन किए. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: AAP के पास गई भरूच लोकसभा सीट तो छलका अहमद पटेल की बेटी का दर्द, कहा- 'दुख तो बहुत हुआ...'