Gujarat Bharuch Lok Sabha Seat: गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गुजरात की भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को मना लिया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' ने भरूच लोकसभा सीट से चैतर वसावा (Chaitar Vasava) को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही गुजरात की भावनगर सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस से सहमति बन गई है. आम आदमी पार्टी ने भावनगर से उमेश भाई मखवाना को चुनाव मैदान में उतारा है. 


आम आदमी पार्टी के नेता और भरूच से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा ने कहा है ये बेहद ही खुशी की बात है कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी को भरूच सीट दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और संदीप पाठक के साथ कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया. चैतर वसावा ने भरूच सीट से जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि हम यहां से निश्चित तौर से जीत हासिल करेंगे और दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.


कौन हैं चैतर वसावा?


चैतरभाई दामजीभाई वसावा गुजरात में आम आदमी पार्टी के अहम चेहरा हैं. वो मौजूदा समय में AAP के विधायक भी हैं. आदिवासी नेता चैतर वसावा 8 दिसंबर 2022 से 'आप' का प्रतिनिधित्व करते हुए डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के सदस्य हैं. जनवरी 2023 में, उन्हें गुजरात विधानसभा में आप के विधायक दल के नेता के तौर पर भी नियुक्त किया गया था. वो पिछले कुछ महीनों से कथित तौर पर वनकर्मियों को धमकाने के एक मामले में जेल में बंद थे. हालांकि फरवरी महीने की शुरूआत में ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. भरूच में वसावा समुदाय की आबादी तकरीबन 38 फीसदी तक बताई जाती है. 


बीजेपी नेता सीआर पाटिल ने क्या कहा?


गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि गठबंधन करके दोनों पार्टियां दिन में ही जीत के सपने देख रही है. उन्होंने दावा किया भावनगर सीट पर हमारी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भरूच लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वोट जोड़ने पर भी बीजेपी कहीं उससे आगे है.


भरूच की लोकसभा सीट पर कांग्रेस में मतभेद!


गुजरात की भरूच लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद दिख रहे थे. आप उम्मीदवार के नाम पर अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने आपत्ति जताई थी और उनके उम्म्मीदवार को समर्थन न करने की बात कही थी. गुजरात के सियासी गलियारों में पहले इस बात की भी चर्चा की जा रही थी कि भरूच सीट पर कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल अपनी दावेदारी कर रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने यहां से पहले ही अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी थी. बहरहाल भरुच सीट से अभी बीजेपी के आदिवासी नेता मनसुख वसावा सांसद हैं. मनसुख वसावा यहां से लगातार 6 बार चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. अगर पार्टी उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारती है तो भरूच सीट पर वसावा बनाम वसावा की दिलचस्प लड़ाई होगी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat: 'कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है और क्षेत्रीय पार्टियों का कोई...' भरुच सीट को लेकर बीजेपी सांसद का हमला