Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को मोर्चा संभाल लिया. मोदी आज यानी शनिवार से तीन दिनों के लिए गुजरात दौरे पर रहेंगे. शनिवार को पीएम मोदी ने वापी में रोड शो किया.


इस दौरान जबरदस्त हुजूम देखने को मिला. इस भारी भीड़ में एक 13 वर्षीय मासूम लड़की पर पीएम मोदी की नजर टिक गई. उन्होंने देखा कि वह बच्ची हाथ में कोई पेंटिंग लिए हुई खड़ी है. मोदी ने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मियों से उसका चित्र लेने के लिए कहा. 


तीन दिवसीय दौरे पर हैं मोदी 


रोड शो के दौरान पीएम मोदी का 13 वर्षीय मासूम के प्रति रवैया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि पीएम कैसे अपने सुरक्षा कर्मी को उस बच्ची के पास भेज कर उसका गिफ्ट स्वीकार करते हैं. बता दें कि 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है. चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. 


भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है: मोदी 


शनिवार को पीएम ने वलसाड में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. देश के विकास की बात पूरा विश्व कर रहा. वहीं इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इतनी भारी मात्रा में माताएं-बहनें यहां आई हैं. यह हमारा सौभाग्य है! बीजेपी की प्रचंड जीत का शोर चारों ओर बज रहा है.


मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के लोगों ने नरेंद्र के रिकॉर्ड को तोड़ने और भूपेंद्र के नए रिकॉर्ड को स्थापित करने का फैसला किया है. यह चुनाव भाजपा या उसके उम्मीदवार या भूपेंद्र पटेल या नरेंद्र मोदी नहीं लड़ रहे हैं... यह चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है.


इससे पहले पीएम ने शनिवार सुबह अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद मोदी उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंचे. जहां उन्होंने काशी-तमिल संगमम् में हिस्सा लिया. शाम को पीएम मोदी वलसाड पहुंचे. उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Election: पीएम मोदी के नाम से भी बड़ा है गुजरात में विकास... लोगों ने सर्वे में बताया क्या है उनका मुद्दा