PM Modi Celebrating Diwali: मेजर अमित कुमार के लिए यह दिवाली और भी खास रही, मेजर अमित कुमार ने पीएम मोदी से उनके कारगिल यात्रा के दौरान 21 साल बाद मुलाकात की है. युवा सेना अधिकारी ने इससे पहले नवंबर 2001 में गुजरात के बलाचडी में एक सैनिक स्कूल के छात्र के रूप में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के जामनगर जिले के बलाचडी में सैनिक स्कूल का दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत की थी और पुरस्कार प्रदान किया था.


21 साल बाद पीएम से मिला जवान
अमित कुमार को गुजरात के मुख्यमंत्री से छात्र के रूप में पुरस्कार मिला था और आज भारतीय सेना में मेजर के रूप में प्रधानमंत्री से मुलाकात की. अमित कुमार अब कारगिल में मेजर के पद पर तैनात हैं. प्रधानमंत्री मोदी का कारगिल में जवानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दिवाली के दिन पीएम मोदी के शामिल होते ही जवानों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे लिए आप सभी सालों से मेरा परिवार रहे हैं. कारगिल में अपने बहादुर जवानों के साथ दिवाली बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."


Gujarat IPS Transfer: गुजरात चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 17 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर


पीएम मोदी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
"सेनाएं भारत की सुरक्षा के स्तंभ हैं. कारगिल की इस विजयी भूमि से, मैं देशवासियों और दुनिया को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. बता दें, पीएम मोदी जब से गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से दिवाली पर सैनिकों का दौरा करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में दिवाली से पहले जलने और सड़क हादसे के मामलों में हुई वृद्धि, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें